जौनपुर, अप्रैल 18 -- जौनपुर। अटाला विवाद को लेकर स्वराज वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संतोष मिश्र ने डीएम को अवगत कराया कि सिविल जज की अदालत ने जुलाई 2024 में इस स्थल की पैमाइश का आदेश दिया था। जब टीम मौके पर पहुंची, तो प्रतिपक्षी ने परिसर का ताला बंद कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत सर्वे पर रोक लगा दी। स्वराज वाहिनी का आरोप है कि वक्फ अटाला मस्जिद कमेटी अटला मंदिर के प्रारूप को मिटाने और अवशेषों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मांग किया कि अंदर की आकृतियों और संरचना की वीडियोग्राफी करायी जाए। उनका कहना है कि इन चीजों से छेड़छाड़ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...