हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान गली नम्बर 4 श्री अरविन्दो मार्ग में अरविन्द ज्योति मन्दिर में श्री मां के स्थायी रूप से भारत आगमण के 105 वीं वर्षगांठ काफी धूम-धाम से मनायी गयी। गुरुवार को सुबह 8 बजे मातृ ध्वजारोहण एवं वन्देमातरम 8.30 से 9.45 बजे तक पुष्पांजलि, स्वाध्याय एवं पाठचक्र,10 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक ध्यान एवं प्रसाद वितरण,संध्या 6 बजे से 7.30 बजे तक श्री मां एवं श्री अरविन्द के जीवन दर्शन पर परिचर्चा,संध्या 7.45 बजे से 8.15 बजे तक सामूहिक ध्यान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। श्री मां के इस दर्शन दिवस के आयोजक नागेश्वर यादव के द्वारा श्री मां के वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दर्शन दिवस के शुभ अवसर पर महेन्द्र प्रसाद, रामचन्द्र यादव, राजेश कुमार, अशो...