अमरोहा, फरवरी 23 -- रहरा। कासगंज से मटर लादकर ला रहा ट्रक अलीगढ़ मार्ग पर आदमपुर थाना क्षेत्र में कीकर के पेड़ से टकराने के बाद खंदक में पलट गया। चालक कालू यादव ने कूद कर जान बचाई जबकि, क्लीनर बबलू सिंह घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार रात हुआ। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। चालक कालू यादव का कहना है कि सामने से आ रहे भूसा लदे ट्रक द्वारा साइड न दिए जाने की वजह से हादसा हुआ। ट्रक को अचानक अपनी साइड में बचाया तो वह कीकर के पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान बराबर से कोई बाइक या पैदल राहगीर नहीं गुजर रहा था। नहीं तो ट्रक की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था। थाना अध्यक्ष सुकर्मपाल राणा के मुताबिक अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं...