भदोही, नवम्बर 27 -- ज्ञानपुर। संवाददाता अगार में बोया गया मटर फसल पहली सिंचाई योग्य हो गई है। ऐसे में किसान मटर फसल की हल्की सिंचाई करें। सिंचाई ऐसा हो कि खेतों में जल भराव न होने पाए। साथ ही छुट्टा मवेशियों से बचाव को खेतों को घेरना अत्यंत जरुरी है। सिंचाई के चंद दिन बाद ही फसल में फूल लगना शुरु हो जाएगा। जिले में अगार हुई मटर की खेती अब पहली सिंचाई लायक हो गई है। ऐसे में किसान फूहारा विधि से सिंचाई करने का इंतजाम कर रहे हैं। जहां ऐसी सुविधा नहीं है वहां हल्की सिंचाई करने का काम किया जा रहा है। मटर फसल में विशेष सिंचाई की जरुरत नहीं पड़ती है। क्योंकि ठंड के मौसम में पर्याप्त नमी खेतों में बना रहता है। ऐसे में पहली सिंचाई तब करें जब मटर फसल फूल लेने की स्थिति में हो जाए। किसान ध्यान दें कि खेत में जलभराव न होने पाए। कृषि वैज्ञानिकों की मान...