मधुबनी, मई 28 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंचरत्न शिव टोल में सोमवार रात करीब 10 बजे मटकोर कार्यक्रम के दौरान गोली चलने से महिला ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आनन-फानन में सीएचसी बासोपट्टी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मधुबनी और फिर वहां से दरभंगा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला को दरभंगा से भी पटना रेफर कर दिया गया है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी महिला पंचरत्न उत्क्रमित मिडिल स्कूल में रसोइया और जीविका संगठन में कार्य करती है। सूचना पर पहुंची बासोपट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के भोला यादव की पुत्री की शादी के मटकोर कार्यक्रम में महिला गयी थी। वहां महिला को गोली मार द...