धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद। धनबाद के चर्चित मटकुरिया गोलीकांड मे 14 वर्षों तक चली लंबी सुनवाई के बाद अदालत 20 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी। छह नवंबर को धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसले की तारीख निर्धारित कर की थी। अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को सशरीर अदालत में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। 27 अप्रैल 2011 को मटकुरिया में बीसीसीएल के आवासों को अतिक्रमण से मुक्त कराने गए पुलिस बल के साथ आंदोलनकारियों की हिंसक झड़प हुई थी। घटना में तत्कालीन एसपी रविकांत धान जख्मी हो गए थे। वहीं विकास सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। तत्कालीन एसडीओ जॉर्ज कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर पुलिस ने बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी। अनुसंधान के बाद पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दा...