धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। मटकुरिया गोलीकांड में अभियोजन ने एक बार फिर अदालत से समय मांगा। अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने आवेदन देकर कानूनी बिंदुओं पर सुनवाई के लिए समय की मांग की। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख निर्धारित की। कोर्ट में एक बार फिर से सभी आरोपी उपस्थित थे। इससे पूर्व अदालत में 20 नवंबर को यह मामला निर्णय के लिए निर्धारित किया गया था, उस दिन भी अभियोजन ने समय का आवेदन देकर सुनवाई की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...