रामपुर, अगस्त 17 -- श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पर शनिवार की रात में माखन की मटकी फोड़ने के दौरान एक सोलह वर्षीय किशोर गिरकर घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। शनिवार को श्री कृष्णजन्माष्ठमी पर्व पर जगह जगह नगर सहित क्षेत्र में मटकी फोड़ने की प्रक्रिया चल रहीं थी। नगर के निकटवर्ती गांव बादली में भी कुछ किशोर, युवा भी मटकी तोड़ने में हिस्सा लेकर मटकी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसमें गांव बादली निवासी नैतिक 16 वर्ष भी अपने साथियों के साथ उनके ऊपर चढ़कर मटकी तोड़ते समय शनिवार की रात में वह गिरकर घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। यहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। परिजन घायल किशोर को इलाज के लिए काशीपुर ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...