बुलंदशहर, अगस्त 20 -- गुलावठी, संवाददाता। कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ब्लू हाऊस के छात्र चिराग,आयुष,देव,अभ्यास, आदित्य आदि ने मटकी फोड़ी। कार्यक्रम में युवी,गारविक,रिया, आरव ,वैभव ,विभोर, सार्थक ,रीवा, वंशिका, भव्या, आदि ने बाल कृष्ण, राधा रानी, तथा गोपियों एवं ग्वालों का वेश धारण नृत्य किया। प्रधानाचार्य दिनेश कौशिक, प्रबंधक वीना कौशिक, प्रधानाचार्या अंजली चौधरी व उपप्रधानाचार्या रेखा सैनी एवं अध्यापक, अध्यापिका नीलम, प्रियंका, मनीषा, खुशबू, योगिता, रजनी, कनिष्का, मीनू, कनिका, तनुज, प्रभात, ओउम तेवतिया, नेहा, अंकुश, उपेन्द्र, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...