सीतामढ़ी, अगस्त 22 -- रीगा। स्थानीय मिल चौक स्थित तारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार की देर शाम किया गया। इसके देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ उमर गयी। पूजा समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार, मुकेश निराला,अमर गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोर कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी थी। युवाओं की टोली के एक घंटे के लगातार प्रयास के बाद मटकी फोड़ा गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जय कन्हैया लाल की.. का जयघोष किया। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...