बस्ती, अगस्त 18 -- देईसांड़ । लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर में मटकी टांगने छत पर चढ़ा युवक एचटी लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने उसे छत से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में मटकी फोड़ने का आयोजन किया गया था। गांव निवासी अर्जुन (22) पुत्र राजेश मटकी बांधने के लिए एक मकान की छत पर चढ़ गया। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया। देखते ही देखते वह गंभीर रूप से झुलस गया, उसके हाथ, पैर, जांघ सहित शरीर के अन्य भाग झुलस गए। परिजन उसे पीएचसी बनकटी लेकर पहुंचे, यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...