कुशीनगर, अगस्त 18 -- कुशीनगर। ब्लॉक के इन्दिरा बाजार में न्यू यंग स्टार क्लब द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में अगल बगल के गांवों के युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें विजेताओं को नगद और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विगत 50 वर्षों से आयोजित हो रहे मटका फोड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों के दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें सीनियर वर्ग में फरेंदहा और जूनियर वर्ग में भानपुर विजेता रहे। विजेताओं को नगद और शील्ड ...