बगहा, अक्टूबर 31 -- बेतिया। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो महिलाओं का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है। अपहृत महिलाओं के परिजनों ने मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रोके अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से 22 अक्टूबर को 26 वर्षीय महिला गायब हो गई। महिला के पति काफी खोजबीन किए, लेकिन वह नहीं मिली। पति ने जब पत्नी का मोबाइल फोन चेक किया तो आधी रात को एक नंबर से महिला के मोबाइल फोन पर वीडियो व ऑडियो कॉल आया था। करीब दो घंटे तक बात हुई थी। मामले में महिला के पति ने उक्त मोबाइल फोन के धारक योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी हीरालाल पासवान के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी है। वही दूसरे गांव से महिला के अपहरण के मामले में उसकी मां ने एफआईआर...