मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मझौलिया में राकेश कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी और उनके दो दोस्तों की भी पिटाई कर दी गई। घटना गुरुवार रात की है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी निक्की कुमारी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें तीन स्थानीय को नामजद आरोपित किया है। मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिया है। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि आठ माह पहले आरोपित ने उनके 25 हजार रुपये उधार लिये थे। पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। इसको लेकर हल्की नोंकझोंक हुई थी। हालांकि, बाद में पैसा वापस कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपित ने गाली गलौज और मारपीट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...