मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सदर थाना के मझौलिया में अरुण कुमार श्रीवास्तव के घर की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने 50 हजार रुपये नगद समेत करीब तीन लाख रुपये के गहने व कीमती सामानों की चोरी कर ली। इस संबंध में अरुण श्रीवास्तव ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। परिवार में किसी की नींद नहीं खुली। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...