बगहा, अक्टूबर 14 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह करीब 09 बजे पुराना पोस्टऑफिस के निकट चीनी मिल के बाबू क्वार्टर गेट के ठीक सामने पल्लवी मिष्ठान भंडार में कुकिंग गैस सिलेंडर फटने से जोरदार विस्फोट के साथ भयंकर आग लग गयी। देखते देखते सोनू अंडा दुकान, सुरेश साह का किराना दुकान और अन्य मिसलेनियस चार दुकाने जलकर नष्ट हो गया।इस दौरान कुल तीन ब्लास्ट हुआ।विस्फोट से मची अफरा तफरी में दर्जनों लोग चोटिल हुए।।सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना की अग्निशमन यंत्र के घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस सिलेंडर विस्फोट में चार दुकानों समेत लाखों रुपये का सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई वहाँ जाने की हिम्मत नही जुटा पाता।किसी ने किसी तरीके से अग्निशमन के जवान अविनाश कुमार तथा मौके पर पहुंचे चीनी मिल के सेफ्टी अफसर गोवि...