बगहा, जून 9 -- मझौलिया। थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी इमरजेंसी पर अचानक सड़क पर बंद हो गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों को गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि तीन या चार पुलिसकर्मी गाड़ी को धक्का देते नजर आ रहे हैं। बता दे कि डायल 112 की गाड़ी को आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए पूरे जिले में तैनात किया गया है। डायल 112 के ठेला गाड़ी बनने पर लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...