फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 13 -- कायमगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने समय रहते उसे फंदे से उतारकर अस्पताल में पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मझोला गांव निवासी एक ग्रामीण की 28 वर्षीय पत्नी ने शुक्रवार को घर में रस्सी से फांसी लगा ली। बताया गया कि घटना के समय सतीश रोज की तरह दुकान पर गया हुआ था। पति के अनुसार पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी और उसने उससे कहा था कि अगले दिन दवा लेने चलेंगे। इसी दौरान उसने फोन कर बच्चों का ध्यान रखने की बात कही और फोन काट दिया। घबराए ने घर पहुंचकर देखा तो पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तत्काल उसे नीचे उतारा और सीएचसी लेकर पहुंचा। वहां डॉ. अमरेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हा...