पीलीभीत, मई 18 -- युवा व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल और नगर पंचायत मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से भेंट कर क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं पर सुझाव दिए। साथ ही मझोला को उप तहसील बनवाने का आग्रह किया। केंद्रीय राज्यमंत्री का अभिनंदन कर बरखेड़ा विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद की मौजूदगी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने मझोला में बंद चीनी मिल में एथेनॉल और पावर प्रॉडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए प्रयासों पर जोर दिया। ताकि रोजगार के संसाधन बढ़ें और किसानों को कृषि उपजों का वाजिब मूल्य मिले। औद्योगिक विकास और मझोला क्षेत्र के लोगों को अमरिया तक आवागमन की समस्या को प्रमुखता से उठाकर मझोला में उप तहसील की स्थापना कराने का आग्रह किया। पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने मझोला में पूर्णागिरी जन...