बदायूं, जुलाई 22 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के मझिया रोड पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से फुंका हुआ है। ट्रांसफार्मर फुंकने से आसपास के टयूबवैलों का संचालन बंद हो गया है। किसानों ने इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से की,लेकिन फुंका ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। बारिश कम होने से किसानों के सामने अपनी फसलों के बचाने के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। दूसरी तरफ खराब व फुंके ट्रांसफार्मरों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। इन दिनों पर्याप्त बिजली न मिलने व ट्रांसफार्मर फुंकने से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के मझिया रोड पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर सप्ताह भर बाद भी नहीं बदला जा सका है। जिससे किसानों की धान की फसलें सूखने के कगार पर है। किसान चूणामणि सिंह ने बताया कि फुंके ट्रांसफार्मर बदलने के लिए वह...