हरदोई, दिसम्बर 9 -- पिहानी। मझिया गांव में हिन्दू उत्सव आदर्श युवा समिति के तत्वावधान में रामलीला का शुभारंभ हो गया। मंगलवार को नारद मोह लीला का मंचन वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां गायत्री शक्ति पीठ मझिया के परिव्राजक प्रेम कश्यप ने पूजा अर्चना के साथ की। श्री मुरली गोपाल लीला दर्शन मंडल द्वारा सजीव मंचन देखकर लोग भावविभोर हो गए। नौ दिवसीय इस कार्यक्रम में रोजाना दिन में रामलीला मंचन और रात में सामाजिक नाटक मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा। नवनीत भदौरिया, सुधाकर कुशवाहा, श्यामवीर, विकास सिंह, मोहित, सत्येंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...