गंगापार, फरवरी 13 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में बसे उपरौध क्षेत्र के मझिगवां माइनर के टेल तक कभी भी उपरौध राजबहा का पानी नहीं पहुंच पाता। मझिगवां गांव के संगम लाल, तिलकराज, कन्हैयालाल, शिव शरण, चिंतामणि, हरिनाथ, राजकुमार, लाल चंद, बृजभान, विंध्यवासिनी, राजमणि आदि तमाम किसानों ने मझिगवां माइनर के टेल तक पानी न पहुंचने पर हर फसल विनष्ट होने पर सिंचाई अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है। किसानों का कहना है कि खरीफ के बाद अब रबी की फसल भी नहर में पानी न आने से सूखने के कगार पर है। समय से पूर्व तेज धूप ने गेहूं के साथ ही किसानों की बर्बादी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। तमाम किसानों ने विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन से उपरौध राजबहा की सभी नहरों में अविलंब पानी छोड़े जाने की मांग की ...