गढ़वा, जुलाई 29 -- मझिआंव। मझिआंव और बरडीहा प्रखंड में भी तीसरे.सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में बोल बम, हर -हर महादेव के नारों की गूंज रही। सुबह से ही सभी शिवालयों में लोग पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे। वहीं गोपालपुर, दुबे तहले, खजुरी के मनोकामना मंदिर के अलावा बरडीहा प्रखंड के श्रृंगारी टोला शिव मंदिर, सेमरी में मारे गुरु मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। सभी श्रद्धालुओं के द्वारा भोले शंकर से मनोवांक्षित फल के लिए मन्नत मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...