गढ़वा, जुलाई 9 -- मझिआंव। नगर पंचायत अंतर्गत दुबे तहले वार्ड नंबर 2 निवासी ललन राम के लगभग 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम का सोमवार को उड़ीसा में काम करने के दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। वह गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। समाचार लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंचा था। सूचना पर काफी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंच सांत्वना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...