बक्सर, जून 27 -- सिमरी। थाना क्षेत्र के मझवारी पशु मेला से शुक्रवार को एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के दल्लुपुर गांव निवासी गुप्तेश्वर राय ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वे अपनी बाइक से मझवारी पशु मेला गए थे। जहां अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...