मऊ, दिसम्बर 9 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार से पश्चिम घोसी-मझवारा मार्ग के किनारे सब्जी मंडी के लिए स्थापित सरस हाट और ग्रामसभा गोडसरा में अस्थाई गौ आश्रय स्थल में रखे गए निराश्रित पशुओं को मानिकपुर जमीन हाजीपुर स्थित गोआश्रय स्थल में स्थानांतरित करने का आदेश खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को दिया है। मझवारा बाजार से पश्चिम घोसी-मझवारा मार्ग के किनारे करीब 16 साल पहले मंडी के लिए लाखों की लागत से सरस हाट का निर्माण कराया गया था। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद यह अपना मूर्त रुप नहीं ले सका। जिसके बाद बनी इस मंडी की इमारत में झाड़-झंखाड़ ने पांव पसार लिया, साथ ही यह परिसर अराजकतत्वों का अड्डा बन गई। समय बीतने के साथ सब्जी मंडी के लिए स्थापित उक्त सरस हाट को निराश्रित गोवंशों के आश्रय स्थल में बद...