चाईबासा, सितम्बर 11 -- मझगांव, संवाददाता। मझगांव थाना अन्तर्गत ग्राम हड़ुवाकमान टोला (कुम्बाडीह) निवासी 61 वर्षीय सनातन चातार की वज्रपात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सनातन दोपहर लगभग दो बजे अपने बैलों को चराकर घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगी। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र सोमनाथ चातार ने बताया कि उनके पिता बैल चराकर घर लौट हो रहे थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। इसके बाद घटना की जानकारी गांव के लोगों ने घर आकर दी। तब जाकर घटना स्थल पर जाकर देखे तो पिता की मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मझगांव थाना को दी गई। मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ...