चाईबासा, सितम्बर 19 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड में निरंतर कई दिनों से जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार मध्य रात्रि को जंगली हाथियों ने मझगांव प्रखंड अंतर्गत बालियापोसी निवासी श्याम सिंकु के घर को तोड़कर चावल खा गए। घर में रात के लगभग 10:45 पर धावा बोलकर जंगली हाथियों ने घर में रखे धान और घर के समान को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। पीड़ितों ने कहा कि जंगली हाथियों ने जीना मुहाल कर दिया है। निरंतर बीते एक सप्ताह से जंगली हाथी शाम ढलते ही घरों में धावा बोलकर घरों को तोड़ रहे हैं और घर में रखें धान चावल खाकर सामग्री को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई दिनों से हाथी दिन में भी लोगों को दौड़ा कर हमला करने का प्रयास कर रहा है। इससे गावों में दहशत का माहौल है। कई बार वन विभाग से टॉर्च व फटाका उपलब्ध करवाने की गुहार लगाने के बाद भी अब तक ...