गोरखपुर, जनवरी 29 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बैदौली गांव के मैदान पर चल रहे बीपीएल किक्रेट समिति की ओर से प्रीमियम लीग अल ड्रम नाईट किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनता इंटर कॉलेज हाटा और सिंह स्पोर्टिंग क्लब मजूरी के बीच खेला गया। इसमें मजूरी की टीम ने आठ रन से हाटा को हराते हुए फाइनल पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मजूरी की टीम निर्धारित 10 ओवर में 61 रन बनाकर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाटा की टीम 53 रन पर ही आल आउट हो गई। मजूरी की टीम ने जीत दर्ज की। इससे पहले जूनियर किक्रेट प्रतियोगिता में बैदौली और छपिया के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें बैदौली की टीम विजेता बनी। निर्णायक की भूमिका में मान सिंह और अफसर अंसारी रहे। कमेंट्री अनूप विश्वकर्मा ने की। मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ...