लखनऊ, जुलाई 14 -- काकोरी, संवाददाता पारा के परसादी खेड़ा में सोमवार को खेत में काम कर रहे मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से हरदोई कासिमपुर निवासी राजकुमार पाल (32) परसादी खेड़ा में किराए के मकान पर रहकर मजदूरी करता था। सोमवार सुबह वह खेत में काम करने गए थे। काम करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेसुध होकर खेत में गिर पड़े। साथी मजदूर आनन-फानन में उन्हें सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी नीलम एवं छह बच्चे हैं। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...