बगहा, मई 22 -- बेतिया। रेल मजिस्ट्रेट एसीजेएम जीनत मंजूर ने बुधवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करते यात्रियों को पकड़ा।इस अभियान में बिना टिकट सफर करते 45 यात्रियों को पकड़ा गया। सहायक मो. हमायुन अशरफ ने बताया कि 15215, 75236 ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए यात्रियों को न्यायालय ने जूर्माना लगाया।पकड़े गए यात्रियों के द्वारा फाइन की राशि को जमा कराए जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। दंडित किए गए यात्रियों से स्टेट फाइन के मद में 16,500 रुपए तथा रेलवे फाइन के मद में 11,030 रुपए कुल 27,580 रूपए वसूल की गई। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...