देवरिया, अक्टूबर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर रोड पर ओवरब्रिज के नीचे बिना मानचित्र स्वीकृति के बने मजार के मामले में विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी (एसडीएम सदर) के कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। हालांकि मजार कमेटी की तरफ से जवाब देने को अगली तारीख के लिए समय मांगा गया। अब 16 अक्टूबर को मामले में सुनवाई होगी। गोरखपुर रोड स्थित मजार के बिना मानचित्र के बनने की शिकायत पहले भी आती रही है। भाजपा नेता नवीन सिंह, श्रीनिवास मणि, मारकंडेय प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन यादव, अंबिकेश पांडेय समेत कई लोगों ने वर्ष 2019 में मजार के सरकारी भूमि पर बने होने, अतिक्रमण व बिना नक्शा के ही इसके बने होने की शिकायत तत्कालीन से की थी। तत्कालीन डीएम ने आरबीओ जेई, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना करने ...