बरेली, सितम्बर 12 -- बरेली। खानकाहे वासिलया दरगाह पहलवान साहब पर शुक्रवार को गुलपोशी का सिलसिला जारी रहा। देर रात उलमा की तकरीर की महफिल सजी। पहलवान साहब के जीवन पर रोशनी डाली। फरहान रजा खान ने बताया कि प्रोग्राम की अध्यक्षता कारी कुरकान रजा नूरी ने की व निजामत मुफ्ती खुर्शीद आलम ने की। उनहोंने बताया कि शनिवार को इस्लामिक सवाल जवाब होगा। उर्स के सभी प्रोग्राम नबीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां की सरपरस्ती और जनाब डॉ नफीस खान की सदारत में और उर्स प्रभारी नोमान रजा खान की देखरेख में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...