सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर स्थित मजार पर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक मेले में विवाद का मामला प्रकाश में आया है। मजार पर लगने वाले मेले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष भवानीगंज चन्द्रकान्त पाण्डेय ने बताया मौके पर शांत व्यवस्था कायम है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...