हरिद्वार, जुलाई 19 -- पथरी। ग्राम धनपुरा स्थित हजरत सैय्यद बाबा मंसूर अली शाह की मजार पर राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण का नोटिस चस्पा किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्तफा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नोटिस में खसरा संख्याका हवाला देकर मजार को अवैध बताया गया, जबकि मजार दूसरे खसरे में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह दरगाह सौ साल से भी पुरानी है और वक्फ बोर्ड में पंजीकृत है। करीब छह साल पहले अल्पसंख्यक विभाग की देखरेख में कब्रिस्तान की बाउंड्री भी कराई गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से नोटिस निरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...