रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीते रविवार किच्छा बाईपास स्थित बशीर मियां हुजूर की मजार पर कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को मजार की देखभाल करने वाले की तहरीर पर एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पुलिस मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। सीर गौटिया निवासी मो. रफीक अंसारी पुत्र मो. हफीज अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह किच्छा बाईपास रोड पर शुक्ला फार्म के पास गली में करीब 40 वर्ष पूर्व बनी बशीर मियां हुजूर की मजार के देखभाल का कार्य करते हैं। 4 मई की रात उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोगों ने मजार में तोड़-फोड़ की है। इस पर वह मौके पर गए और देखा कि मजार के दरवाजे का कांच और जाली टूटी हुई थी। जबकि अंदर मजार को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। आरोप है कि विनोद शुक्ला नाम...