कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में गुलपीर शाह मजार पर चल रहे उर्स मेले में जहां महिलाओं ने घरेलू सामान की खरीदारी की। वहीं क्षेत्र से आए लोगों द्वारा चादरें चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। मन्नतें पूरी होने पर दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं। रसूलाबाद कस्बा स्थित गुलपीर शाह मजार पर सालाना उर्स मेला चल रहा है। चौराहे पर बनाया गया भव्य स्वागत द्वार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रविवार को मेले में लगी दुकानों पर हजारों महिलाओं ने घरेलू सामान की खरीदारी की। बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया। इसके अलावा मन्नतें पूरी होने पर लोग चादरें चढ़ाने मजार पर पहुंचे। बाहरी जिलों से भी लोग उर्स में शामिल होने पहुंचते हैं। कमेटी के अध्यक्ष आजम खान, सेक्रेटरी वसीम अहमद खान, हासिम खान, अतहर खान ने बताया कि मेले में जायरीनों के लिए विशेष लंगरखाने का...