फतेहपुर, जनवरी 3 -- फतेहपुर। मजार तोड़ने के मामले में जेल भेजे गए बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू शुक्रवार देर शाम जमानत पर जेल से रिहा हो गया। रिहाई के बाद समर्थकों ने शनिवार को फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। बजरंगल दल कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस भी निकाला। बता दें कि 24 दिसंबर को हुसैनगंज थाना के मवई गांव में मजार तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मजार तोड़ने के मामले में नरेंद्र हिंदू सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। नरेंद्र हिंदू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...