बिजनौर, अगस्त 14 -- एक युवक को मजाक में फोटो एडिट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। ग्राम राजोपुर सादात निवासी राजकुमार पुत्र रतन सिंह देहरादून में रहकर जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। वह 27 जुलाई को गांव वापस आया था। उसने गांव में चोरी की अफवाह सुनी। उसने यूट्यूब से अपने मोबाइल फोन से एक ऐप डाउनलोड किया तथा वीडियो से चार व्यक्तियों के की डमी फोटो एडिट कर अपने पड़ोसी सुरेंद्र सिंह के घर के गेट पर बनाकर लगा दी। इससे पूरे क्षेत्र में चोरों की अफवाह फैल गई। कोतवाली देहात पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से जांच की तब सामने आया कि आरोपी राजकुमार ने चोरों की फर्जी अफवाह फैली है इस पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि आरोपी ने मजाक में उ...