नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, का. सं.। न्यू उस्मानपुर इलाके में बॉडी शेमिंग (शारीरिक बनावट) का विरोध करने पर 12वीं के छात्र से बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में छात्र आदित्य देव गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र 30 अगस्त की रात सवा नौ बजे अपने दोस्त रौनक के साथ मोमोज खाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गली संख्या-3, जेजेसी जीवन नगर में उनके जानकार तीन नाबालिग मिले। आरोपियों ने आदित्य की शारीरिक बनावट को लेकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...