पटना, दिसम्बर 9 -- मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्‍वविद्यालय की 18वीं सीनेट बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। विवि के वित्तीय वर्ष 2026-27 का कुल बजट 41 करोड़ 70 लाख 27 हजार 776 रुपये सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही विवि ने वोकेशनल के दस नये कोर्स का प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग को दिया है। विवि परिसर के सभागार में आयोजित सीनेट बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मोहम्मद आलमगीर ने की। मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल भी मौजूद थे। कुलपति मो. आलमगीर ने कहा कि अकादमिक उपलब्धियों के अलावा विवि राज्यभर में महत्वपूर्ण परीक्षाओं के सफल संचालन केंद्र के तौर पर उभर रहा है। विवि द्वारा बैंकिंग और फाइनेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, एनिमेशन और विज्युअल इफेक्ट, साइबर सेक्यूरिटी और साइबर लॉ, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस,...