अंबेडकर नगर, मई 10 -- सैदापुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के मछली गांव में समाजसेवी शीबू रिजवी की तरफ से सोमवार को सैयद नफीस रजा व सैयद शहेंशाह हुसैन के ईसाले सवाब की मजलिस का आयोजन रात्रि आठ बजे किया गया है। मजलिस को मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी खिताब फरमाएंगे। मजलिस से पूर्व मोदस्सिर जौनपुरी अपने मखसूस अंदाज में नौहाख्वानी करेंगे। वहीं अधिवक्ता एहसान रजा ने बताया कि मजलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...