अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या। आगामी 30 अगस्त को एक मजलिस-ए-अजा का आयोजन रात में नौ बजे ख्वासपुरा मोहल्ला स्थित स्व.सगीर हुसैन खां के आवास पर किया गया है। मजलिस के आयोजक मो.मेंहदी खान ने बताया कि मजलिस को मौलाना मोहम्मद हुज्जत खिताब करेंगे। मजलिस के बाद अंजुमन गुंचये मजलूमिया नौहाख्वानी करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...