मेरठ, जून 28 -- मोहर्रम की पहली तारीख से इमामबारगाह-अज़ाखानों में शहर सहित जैदी फार्म, लोहियानगर तथा अब्दुल्लापुर, रसूलपुर धौलड़ी, खिर्वा जलालपुर में शौहदाये कर्बला की याद में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया। गमगीन माहौल में मजलिसों का आगाज हुआ। जैदी नगर सोसायटी स्थित इमामबारगाह पंजेतनी में मौलाना मुस्तफा अली खान लखनऊ, दरबारे हुसैनी जै़दी फार्म में मौलाना बिलाल काज़मी लखनऊ तथा इसी स्थान पर रात्रि में मौलाना इब्ने हसन नकवी ने, इमामबारगाह इश्तियाक हुसैन जैदी फार्म में मौलाना शब्बर हुसैन खान लखनऊ, इमाम बारगाह अबुतालिब लोहियानगर में मौलाना अम्मार हैदर रिज़वी आजमगढ़ ने मजलिसों को खिताब किया। शहर घंटाघर मनसबिया में मौलाना शब्बर अली खान, छोटी कर्बला, चौड़ाकुआं में मौलाना सैयद अब्बास बाकरी ने इमामबारगाह, डा. इकबाल हुसैन सफवी मरहूम हुसैनाबाद में मौलाना ग...