बरेली, जून 23 -- बरेली। किला में घेर शेख मिट्ठू निवासी अजहर समी ने पुलिस को बताया कि कैंसर की बीमारी का इलाज कराने के लिए उन्होंने गद्दी मोहल्ला के इमरान से अपनी दुकान का 14 लाख रुपये में सौदा करके कुछ रकम एडवांस ली थी। वह रकम इलाज में खर्च हो गई तो उन्होंने इमरान से बैनामा कराने को कहा, लेकिन वह 11 लाख रुपये में दुकान लेने की बात कहने लगा। वह बयाने की रकम लौटाने में सक्षम नहीं थे तो आरोपी से 11 लाख में ही एग्रीमेंट कर लिया। मगर आरोपी ने सात महीने बाद जब बैनामा कराया तो 50 हजार रुपये रोककर चेक दे दिया। जब उन्होंने चेक बैंक में लगाया तो पता चला कि आरोपी ने उस पर फर्जी साइन किए हैं। उन्होंने आरोपी से अपनी रकम मांगी तो वह धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर थाना किला में रिपोर्ट लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...