खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया। नगर संवाददाता भारतीय जनता पार्टी द्वारा खगड़िया एवं अलौली विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को गोशाला रोड में कार्यकर्ता कार्यशाला किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का विधिवत समापन मंडल अध्यक्ष शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह द्वारा घोषणा के साथ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पण, दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय गुप्ता उपस्थित थे। उनके साथ मंच पर क्षेत्रीय सह प्रभारी रविंद्र रंजन, जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिला संगठन प्रभारी राज किशोर सिंह, प्रदेश प्रव...