देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के शनि मंदिर-बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार शाम अज्ञात बदमाशों ने एक मजदूर से 500 रुपए छीन लिए और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित मजदूर ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की पहचान विद्यासागर निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार सुबह काम करने के लिए देवघर आया था। दिनभर मजदूरी करने के बाद शाम के समय वह पैदल ही बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, जहां से उसे ट्रेन पकड़कर घर लौटना था। उसी दौरान शनि मंदिर और रेलवे स्टेशन के बीच सुनसान स्थान पर बदमाशों ने उसे रोक लिया। राजेश के अनुसार, बदमाशों ने पहले उसके चेहरे पर गमछा डाल दिया, ताकि वह उन्हें पहचान न सके। इसके बाद एक बदमाश ने उसे दो थप्पड़ मारे और उस...