मुरादाबाद, जून 8 -- मामूली कहासुनी को लेकर मजदूर को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी शाहिद पुत्र खुर्शीद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि वह गांव नंगला ताहर के ईट भट्टे पर मजदूरी करता है। 10 मई को वह बाइक से भट्टे पर जा रहा था। आरोप है कि गांव सुल्तानपुर दोस्त निवासी मेक्स चालक सलमान पुत्र शमशाद से साइड मांगने को लेकर कहा सुनी हो गई। इसी बात को लेकर जब वह वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में सलमान, अरमान, आमान व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एक राय होकर लाठी डंडों से उसे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के लाभ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...