संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ के 71 वर्ष में प्रवेश करने पर बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इसका संचालन संघ के जिला मंत्री शक्ति विकास उपाध्याय ने किया। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्रहित में कार्य करते रहेंगे। बीएमसी के जिला मंत्री शक्ति विकास उपाध्याय ने कहा कि जब दुनिया कम्युनिस्ट के खूनी आंदोलन से लड़ रही थी, ऐसे में भारत जैसे सांस्कृतिक राष्ट्र पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगा। तब महान विचारक एवं समाजसेवी श्रीदत्त ओपन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत मां के अमर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्म दिवस 23 जुलाई के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सन 1955 में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की गई। मजदूर को राष्ट्रीय भावना से जोड़ते...