गिरडीह, मई 27 -- बगोदर। मजदूर शेड भवन में कब्जा का मामला हिन्दुस्तान के इस प्रतिनिधि ने विधायक नागेन्द्र महतो के समक्ष उठाया। विधायक को फोन कर मामले में उनका पक्ष लिया गया। विधायक ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने फौरन प्रखंड प्रशासन को मामले से अवगत कराया। साथ ही कब्जा हटाने को कहा। इसके बाद प्रशासन के द्वारा भी फौरन कार्रवाई की गई। बीडीओ निशा कुमारी मौके पर पहुंची और उन्होंने वस्तुस्थिति से अवगत होकर मजदूर भवन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया। बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि भवन में अवैध कब्जा था। जिसे खाली कराया गया है। मकान में शराब की बोतल वगैरह भी था। उन्होंने कहा कि उक्त भवन मजदूरों के हवाले किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...